लखनऊ, मई 28 -- लखनऊ, संवाददाता। साइबर ठगों ने टेलीग्राम एप के जरिए लिंक भेज कर दो महिलाओं को ग्रुप में जोड़ा। टास्क पूरा करने पर मुनाफे का लालच देकर आरोपितों ने ढाई लाख रुपये जमा कराए। मुनाफा नहीं मिलने पर पीड़िताओं ने तालकटोरा और कैंट कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। राजाजीपुरम निवासी रबिना सिंह को टेलीग्राम के जरिए एक लिंक मिला था। जिसमें टास्क पूरा करने पर मुनाफा दिए जाने का दावा किया गया। रबिना ने 11 मई से 19 मई के बीच कई टास्क पूरे किए। इस दौरान ठगों ने रबिना से करीब एक लाख 70 हजार रुपये अलग-अलग खातों में जमा कराए। मुनाफे के साथ जमा किए गए रुपये वापस करने का दावा किया गया था। जिसके पूरा नहीं होने पर पीड़िता को संदेह हुआ। नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत करने के साथ रबिना ने तालकटोरा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं, कैंट सद...