देवघर, अप्रैल 30 -- देवघर,प्रतिनिधि जिले में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को दो महिलाओं ने अलग-अलग तरीकों से ठगी की शिकायत साइबर थाना में दर्ज कराई है। मधुपुर के पसिया गांव निवासी ज्योति कुमारी ने साइबर थाना में आवेदन देकर बताया है कि अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर खुद को बैंक अधिकारी बता खाते की सुरक्षा का हवाला देकर ओटीपी अन्य जानकारी हासिल कर ली। जानकारी लेकर आरोपी ने खाते से 66 हजार रुपए निकाल लिए। ठगी की भनक लगते ही जब ज्योति ने बैंक से संपर्क किया, तब तक काफी देर हो चुकी थी। वहीं दूसरा मामला बैद्यनाथपुर निवासी प्रियंका चौधरी से जुड़ा है। बताया है कि उन्हें एक लिंक भेजा गया था, जिसपर क्लिक करते ही मोबाइल फोन की जानकारी ठगों को मिल गई। कुछ ही देर में उनके खाते से 23 हजार 600 रुपए कट गए। दोनों मामलों में ठगी की रकम लगभ...