बक्सर, अप्रैल 7 -- पेज तीन के लिए ---- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के रामरेखाघाट चूड़ी मार्केट के एक दुकानदार को साइबर ठगों ने करीब 63 हजार रुपये की चपत लगा दी। दुकानदार ने इस संबंध में टाउन थाना में मुकदमा दर्ज कराया है। बलिया जिले के नरही थाना के उजियार निवासी धीरज केसरी के मुताबिक रामरेखाघाट चूड़ी मार्केट में उसकी दुकान है। बीते रविवार को उसके मोबाइल पर एक कॉल आया और बताया गया कि आपने मीटर लगाने के लिए आवेदन दिया है। एक लिंक भेजा जा रहा है, जिससे दस रुपये का पेमेंट करना होगा। पेमेंट करने के कुछ देर बाद उसके दो बैंक खाते से चार बार में करीब 63 हजार रुपये निकाल लिए गए। तब उसकी समझ में आया वह साइबर ठगी का शिकार हो गया। उसने तत्काल 1930 पर फोन कर मामले की जानकारी दी। साथ ही टाउन थाना में मुकदमा दर्ज करा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...