संतकबीरनगर, सितम्बर 28 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। बखिरा थाने में तैनात दीवान के खाते से जालसाजों ने सात लाख 777 रुपये उड़ा दिया। मामले की जानकारी होने पर दीवान हतप्रभ रह गए। शुक्रवार को पीड़ित ने साइबर थाने में अज्ञात जालसाज के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कराया। साइबर थाने की पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। पीड़ित हेड कांस्टेबल संतोष कुमार सिंह की वर्तमान में बखिरा थाने में तैनाती है। वह अपनी सैलरी का खाता जौनपुर के केराकत में बैंक ऑफ बडौदा की शाखा में खुलवाएं है। उसी बैंक खाते में उनका हर महीने का वेतन जाता है। इसके अलावा वह जीपीएफ का भी पैसा निकाले थे,जो उसी खाते में रखे थे। साइबर ठगों ने धोखाधड़ी करके उनकी फर्जी यूपीआई आईडी बना कर उनके खाते से 17 सितंबर से 19 सितंबर के बीच 700777.00 रुपये निकाल लिया। उनकी मोबाइल उनके प...