आगरा, दिसम्बर 6 -- चार दिसंबर को साइबर ठगों ने एक दर्जी को बातों में फंसाकर 45 हजार रुपये ठग लिए। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने आरेापित को कॉल किया तो फोन स्विच्ड ऑफ हो गया। पीड़ित ने शनिवार को साइबर क्राइम पहुंच कर कार्रवाई की मां की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पीड़ित करतार (48) पुत्र मानिक चंद, निवासी गांव सामरा फतेहपुर सीकरी ने बताया कि वह कपड़े सिलाई का कार्य करता है। उसके फोन पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आती है। कॉलर ने बातचीत में खुद को परिचित शर्मा बताकर विश्वास जीत लिया और कहा कि वह कहीं फंसा हुआ है और उसके खाते में पैसे भेज रहा है। कुछ ही समय बाद आरोपी ने व्हाट्सएप पर पैसे भेजने का संदेश भेजा और उनसे अनुरोध किया कि पैसों को बताए गए खाते में ट्रांसफर कर दें। पीड़ित ने विश्वास में आकर ई-मित्र के माध्यम से तीन बार में 45 हजार ...