अयोध्या, अगस्त 2 -- अयोध्या संवाददाता। साइबर ठगों ने नगर कोतवाली के नाका जनौरा निवासी एक दंपति से साढे 11 लाख रूपये ठग लिया। प्रकरण में में पीड़ित ने अब साइबर क्राइम थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। 14 कोसी परिक्रमा मार्ग जनौरा नाका क्षेत्र में मंगलम अस्पताल के पीछे स्य्थित कृष्णानगर कालोनी निवासी राम कुमार चौधरी का कहना है कि 20 जून को वह फेसबुक से पीएनबी वन एप डाऊनलोड कर रहे थे। इसी दैरान एक मोबाइल नंबर से उनको फोन आया और फोन करने वाले ने उनका तथा पत्नी सीमा चौधरी का आधार कार्ड संख्या,बैंक खाता और एटीएम कार्ड डिटेल हासिल कर लिया। 24 घंटे के भीतर उनके बैंक खाते से कई किश्तों में नौ लाख 98 हजार तथा पत्नी के बैंक खाते से एक लाख 61 हजार 606 रूपये अर्थात कुल 11 लाख 59 हजार 606 रूपये अन्य खातों में ट्रांसफर हो गए। जिसके संबंध में साइबर पोर...