मुरादाबाद, फरवरी 14 -- कुछ दिनों में पैसा डबल करने का झांसा देकर साइबर ठग ने थल सेना के कर्मचारी से 11, 200 रुपये ऐंठ लिए। कोर्ट से आदेश पर मूंढापांडे थाने में एफआईआर कराई गई है। मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव कुलपुर उर्फ नगला निवासी सुनील कुमार ने कोर्ट में अर्जी देकर बताया था कि वह थल सेना कर्मचारी हैं। बीते 29 जनवरी 2024 को उनके मोबाइल पर एक महिला की कॉल आई, जिसने खुद का परिचय फिनस्टक केपिटल स्टाक मार्केट कंपनी की डायरेक्टर त्रिश्या पाटिदार के रूप में दिया। महिला ने सुनील कुमार को बताया कि उसकी कंपनी में निवेश करके कुछ दिनों में पैसा डबल कर सकते हैं। इसके बाद उसने सुनील कुमार के मोबाइल में ऐप डाउनलोड कराया। बार कोड भेज कर 11 हजार 200 रुपये ट्रांसफर करा लिए। कुछ दिन बाद जब सुनील कुमार अपने पैसे निकालने का प्रयास किए तो नहीं निकला। कॉल ...