फरीदाबाद, जुलाई 22 -- टास्क और शेयर बाजार में निवेश का दिया झांसा तीनों मामले साइबर थाना सेंट्रल में दर्ज हुए फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। साइबर ठगों ने शहर के तीन लोगों से तीन लाख से अधिक रुपये ठग लिए। आरोपियों ने पीड़ितों को शेयर बाजर में निवेश आदि का झांसा दिया था। संबंधित थाना की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार पहले मामले के पीड़ित भारत कॉलोनी में परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया है कि बीते दिन उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर घर बैठे कमाई करने का एक संदेश आया। संदेश पढ़ने के बाद वह उसमें अंकित लिंक पर क्लिक कर दिया। इसके बाद आरोपी उन्हें प्री-पेड ऑनलाइन टास्क देकर करीब एक लाख दस हजार रुपये ऐंठ लिए। दूसरे मामले में सेक्टर-77 निवासी पीड़ित ने पुलिस को बताया कि बीते दिन एक व्यक्ति उनके मोबाइल फोन पर कॉल ...