फरीदाबाद, अगस्त 6 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददता। साइबर ठगों ने शहर के तीन लोगों से झांसा देकर 20 लाख से अधिक रुपये ठग लिए। पीड़ितों की शिकायत पर संबंधित थाना की पुलिस जांच में जुटी है। साथ ही आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार पहला मामला एनआईटी साइबर थाना है। सेक्टर-55 निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि बीते दिन वह अपना सोशल मीडिया अकाउंट देख रहे थे। इस दौरान उन्हें शेयर बाजार से संबंधित एक विज्ञापन देखा। उन्होंने जिज्ञासावश विज्ञापन अंकित एक लिंक पर क्लिक कर दिया। इसके कुछ ही देर में एक अनजान नंबर से उनके मोबाइल नंबर कॉल आई। कॉल करने वाले निवेश का झांसा दिया और एक व्हाट्सऐप ग्रुप से जोड़कर निवेश करने के तरीके समझाए। इसके बाद कई बार में विभिन्न बैंक खाता में करीब 10 लाख 49 हजार 999 रुपये जमा करा लिए। ठगी का ...