प्रयागराज, जुलाई 12 -- साइबर ठगों ने तीन लोगों को झांसा देकर 2.83 लाख रुपये की चपत लगा दी। तीनों मामलों में पुलिस ने साइबर क्राइम के तहत एफआईआर दर्ज की है। पहला मामला कर्नलगंज क्षेत्र का है। पुराना कटरा निवासी मो. मुश्तफा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके पास एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने रुपये दोगुना करने का लालच दिया। झांसे में आकर उसने 55 हजार रुपये भेज दिए। ठगी का एहसास होने पर केस दर्ज कराया। दूसरा मामला भी कर्नलगंज का है। युवती ने पुलिस को बताया कि उसके मोबाइल पर चार जुलाई को अनजान नंबर से कॉल आई। उसे डराकर शातिर ने 1.52 लाख रुपये खाते में ट्रांसफर करा लिया। तीसरा मामला कैंट के नेवादा का है। अंजू देवी ने पुलिस को बताया कि उसके मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आई थी। फोन उसके बेटे मोनू ने उठाया। उस समय वह घर पर नहीं थी। श...