प्रयागराज, सितम्बर 14 -- प्रयागराज। साइबर अपराधी नए-नए हथकंडे अपनाकर लोगों से ठगी कर रहे हैं। शहर में तीन लोगों को साइबर ठगों ने बैंककर्मी बनकर चूना लगा दिया। क्रेडिट कार्ड अपडेट करने का झांसा देकर पहले ओटीपी भेजी और फिर बैंक खातों से एक लाख 64 हजार रुपये उड़ा दिए। पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है। सिविल लाइंस के मिंटो रोड विवेक विहार कॉलोनी निवासी दुर्गेश प्रताप सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि नौ सितंबर को उनके पास एक अज्ञात नंबर से फोन आया। मेधा नामक महिला ने खुद को एसबीआई शाखा राजापुर में कार्यरत होने की बात कही। उसने कहा कि आपके क्रेडिट कार्ड से इंश्योरेंस लगा है। इसे हटाने के लिए एक लिंक भेजा है। उसको एक्टीवेट करने से वह हट जाएगा। दुर्गेश प्रताप ने जैसे ही लिंक क्लिक किया, उनके बैंक खाते से 98,638 रुपये कट ...