मेरठ, दिसम्बर 5 -- बहसूमा। साइबर ठगों ने तीन खातों से 61 हजार रुपए उड़ा दिये। पीड़ित ने थाने पर अज्ञात ठगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित हरबीर पुत्र हरनारायण सिंह ने बताया कि उनके व्हाट्सएप कॉल पर एक लिंक आया। इसको उन्होंने खोल दिया। जैसे ही लिंक खोला तो उनके तीन खातों से करीब 61 हजार रुपये कट गए। उन्होंने बैंक में जाकर इसकी शिकायत की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। पीड़ित ने थाने पर जाकर साइबर क्राइम हेल्प डेस्क पर एक प्रार्थना पत्र देकर अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी प्रतिभा सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...