फरीदाबाद, मई 13 -- फरीदाबाद। साइबर ठगों ने एक व्यक्ति को डिजिटल अरेस्ट कर करीब 16 लाख 44 हजार रुपये ठग लिए। आरोपियों ने मुंबई क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर पीड़ित से बात की थी। साथ ही पांच हजार करोड़ रुपये के घोटाले का आरोपी बताया था। साइबर थाना सेंट्रल की पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार पीड़ित सेक्टर-86 स्थित ग्रेटर फरीदाबाद के ओमेक्स हाईट्स सोसाइटी में परिवार के साथ रहते हैं। वह एक कंपनी में काम करते हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में पुलिस को बताय है कि 28 अप्रैल को उनके मोबाइल फोन पर एक अनजान नंबर से व्हाट्सऐप कॉल आया। कॉल करने वाले ने अपने आपको मुंबई पुलिस का क्राइम ब्रांच अधिकारी बताया। साथ ही कहा कि मुंबई पुलिस ने पांच हजार करोड़ रुपये के एक घोटाले का पर्दाफाश किया है। इसमें नरेश गोयल नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जो पूछताछ...