मुरादाबाद, अगस्त 28 -- साइबर ठगों ने कटघर थाना क्षेत्र निवासी एक्सपोर्टर को जाल में फंसाकर 1 करोड़ 17 लाख 85 हजार 430 रुपये ठग लिए। आरोपियों ने ऐप डाउनलोड कराके मेटल में ट्रेडिंग कराने का झांसा देकर यह ठगी की। एक्सपोर्टर की शिकायत पर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कटघर थाना के लाजपतनगर क्षेत्र निवासी एक्सपोर्टर ने साइबर क्राइम थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 15 अप्रैल, 2025 को उनके वाट्सएप पर एक मोबाइल नंबर से कुछ मैसेज आया। मैसेज करने वाली ने खुद का परिचय बैंकाक की नागरिक चिरा नलिन के रूप में दी और कही कि मैं आपसे हांगकांग में मिल चुकी हूं। उसने यह भी कहा कि मेरे पिता बैंकाक एग्जीबिशन आयोजित कराते हैं। उसने एक्सपोर्टर को एग्जीबिशन में हिस्सा लेने के लिए कहा। एक्सपोर्टर के अनुसार उसके कुछ दिन बाद उस युवत...