अमरोहा, अगस्त 21 -- कंपनी का रैपर पैक कराने का झांसा देकर साइबर ठगों ने कस्बे निवासी युवक से 20 हजार अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। बाद में फोन बंद आने पर युवक को अपने साथ हुई ठगी का आभास हुआ। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। डिडौली कोतवाली क्षेत्र में कस्बा जोया के मोहल्ला अजीज नगर निवासी हाकिम पुत्र साकिब के पास एक अंजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने बताया कि हम अपनी कंपनी का रैपर पैक कराना चाहते हैं। इसके लिए मशीन भी हम ही उपलब्ध करा देंगे, बस आपको लेबर की व्यवस्था करनी है। हाकिम साइबर अपराधियों की चाल समझ नहीं पाया और झांसे में फंसकर 20600 रुपये बताए गए खाते में ट्रांसफर कर दिए। बाद में हाकिम ने संपर्क करने का प्रयास किया तो नंबर बंद मिला। इसके बाद हाकिम को अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ। पीड़ित ने मोबाइल नंबर के आधार पर अज्...