लखनऊ, मई 7 -- लखनऊ, संवाददाता। साइबर जालसाजों ने निवेश का झांसा देकर छात्र से करीब 67 हजार रुपये जमा कराए। भरोसा हासिल करने के लिए फर्जी स्क्रीनशॉट भेज कर मुनाफा होने की जानकारी दी। पीड़ित ने सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। उधर, कैसरबाग कोतवाली में वृद्ध और आशियाना कोतवाली में युवक ने भी साबइर ठगी किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई। कुल्लीखेड़ा निवासी छात्र दिलीप कुमार वर्मा के मुताबिक जनवरी 2025 में उसे gmzglobal.com के बारे में पता चला। कम्पनी ने डॉलर में किए गए निवेश पर मुनाफे मिलने की बात कही थी। आरोपितों ने प्रलोभन देकर दिलीप से करीब 67 हजार रुपये टुकड़ों में जमा कराए। पीड़ित ने जरुरत पड़ने पर खाते से रुपये निकालने का प्रयास किया। जो पूरा नहीं हो सका। फोन करने पर भी जवाब नहीं मिला। इंस्पेक्टर अंजनी मिश्र ने बताया कि मु...