फरीदाबाद, नवम्बर 13 -- फरीदाबाद। शहर में साइबर ठगी के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। गुरुवार को ठगों ने अलग-अलग इलाकों में छह लोगों को साइबर ठगी का शिकार बनाकर लाखों रुपये की चपत लगाई। सभी मामलों में साइबर धाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पहला मामला बल्लभगढ़ साइबर थाने में दर्ज हुआ, जिसमें राज बहादुर अग्रवाल नामक व्यक्ति से परिचित बनकर अज्ञात व्यक्ति ने करीब ढाई लाख रुपये की ठगी की। शिकायतकर्ता का कहना है कि आरोपी ने निवेश के नाम पर रकम हड़प ली। दूसरा मामला कृष्ण नामक व्यक्ति का है, जिसे बैंक कस्टमर केयर कर्मचारी बनकर ठगा गया। आरोपियों ने उसके खाते से करीब 30 हजार रुपये निकाल लिए। इसी प्रकार एनआईटी साइबर थाना क्षेत्र में भी ठगी के दो मामले दर्ज किए गए। एक में मिशो पर ऑर्डर बुक कराने के नाम पर 30 हजार की धोखाधड़ी की गई, ...