मिर्जापुर, अक्टूबर 12 -- चुनार, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ईश्वरपट्टी गांव की गर्भवती धात्री लाभार्थियों से साइबर ठगों ने लाखों रुपए की ठगी की है। पीड़ितों ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। जालसाजों ने ईश्वरपट्टी के आंगनबाड़ी कार्यकत्री चंदा देवी को फोन कर गर्भवती धात्री लाभार्थियों को पुष्टाहार वितरण करने की बात कही। वार्ता के दौरान ही लाभार्थियों को कांफ्रेंस पर लेकर उनके खाते में पैसा भेजने का लालच दिया। लाभार्थियों ने जैसे अपने मोबाइल पर आई ओटीपी को साझा किया। वैसे ही साइबर ठगों ने गर्भवती धात्री लाभार्थियों के खाते से लाखों रुपए गायब कर दिया। ईश्वरपट्टी गांव की डाली यादव के खाते से 60 हजार रुपए, पूनम देवी से 28900, रेखा देवी 4200, अर्चना सिंह 3600 और आरती निषाद के खाते से 2200 रुपए उड़ा दिए। लाभार्थियो...