हापुड़, अगस्त 18 -- साइबर ठगी की बढ़ती घटना ने लोगों के मन में डर का माहौल बना दिया है। साइबर ठग बिना ओटीपी भेजे व अन्य माध्यमों से खातों से रुपये निकाल रहे है। ऐसा ही एक मामाला कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शुक्लान से सामने आया है। यहां रहने वाले एक व्यक्ति के खाते से साइबर ठगों ने बिना ओटीपी भेजे खाते से 92 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर रुपये वापस कराने की मांग की है। पुलिस को दी तहरीर में मोहल्ला शुक्लान निवासी मनीष कुमार गोयल ने बताया कि पिछले महीने साइबर ठगों ने उनके खाते से 11 लाख रुपये की नगदी को निकाल लिया था। जिसके बाद उन्होंने बैंक मैनेजर से मामले की शिकायत की थी। मैनेजर ने खाता फ्रीज कर दिया था। जिसके बाद खाते में 8.51 लाख रुपये का बैलेंस था। रविवार की सुबह फोन पर 92 हजार रुपये कटने का संदेश आया था। रुपये ...