हापुड़, जुलाई 16 -- साइबर ठग आए दिन किसी न किसी तरह से लोगों के खातों से लाखों रुपये उड़ा रहे हैं। अब एक और साइबर अपराध का मामला सामने आया है। जिसमें एक व्यक्ति के खाते से 11.48 लाख रुपये उड़ा लिए। पीड़ित की तहरीर पर थाना साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शुक्लान निवासी मनीष कुमार गोयल ने थाना साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसें बताया गया कि 9 जुलाई 2025 को उसके एचडीएफसी स्थित बैंक खाते से पहली बार में 268050 रुपये, दूसरी बार में 63040 व तीसरी बार में 17570 रुपये निकाल लिए। 11 जुलाई को 500000 रुपये, व 300000 रुपये खाते से निकाल लिए, जो उन्होंने खाते से नहीं निकाले। 11 जुलाई को उनके मोबाइल फोन पर एक काल आई जिसमें पूछा गया कि आप ने पांच लाख रुपये का चैक दिया है। पीड़ित ...