लखनऊ, जुलाई 2 -- लखनऊ, संवाददाता। कृष्णानगर थाना क्षेत्र में साइबर ठगों ने एक बैंक खाता धारक के खाते से हजारों की नकदी पार कर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच व कार्रवाई शुरू की है। थाना क्षेत्र के इंद्रलोक कॉलोनी निवासी रविकांत दूबे ने बताया कि उनका एक्सिस बैंक में खाता है। उनके पास बैंक का क्रेडिट व डेबिट कार्ड भी है। छह जून की शाम उनके मोबाइल पर ट्रॉजेक्शन फेल होने और फिर 68 हजार कैश निकालने जाने का संदेश आया। इस पर उन्होंने ग्राहक सेवा से संपर्क कर क्रेडिट व डेबिट कार्ड ब्लॉक करा दिया। उसके बाद थाने के साइबर सेल में शिकायत की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...