कानपुर, जनवरी 3 -- कल्याणपुर। साइबर ठगों ने फेसबुक अकाउंट पर लिंक भेज खाते से कई बार में साढ़े छह लाख की रकम पार कर दी। शातिरों ने घटना को आठ दिनों में अंजाम दिया है। पीड़ित की तहरीर पर कल्याणपुर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है। आवास विकास तीन के महाबलीपुरम निवासी शरद कुमार शुक्ला के मुताबिक, 13 सितंबर को उनके फेसबुक अकाउंट पर आए लिंक को उनके छोटे बेटे वेदांश ने खोलकर उस पर 99 रुपए का ऑनलाइन भुगतान कर दिया। इसके बाद 24 सितंबर के मध्य उनके अकाउंट से कई बार में साढ़े छह लाख की रकम पार हो गई। लेकिन, उनके बड़े बेटे सुयश के केएमसी हॉस्पिटल में भर्ती होने के चलते वह इस ओर ध्यान नहीं दे सके। मामले की जानकारी होने पर पीड़ित ने साइबर सेल में अपनी शिकायत दर्ज कराई। कल्याणपुर थाना प्रभारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर साइबर सेल की मद...