हापुड़, मई 2 -- साइबर अपराधी आए दिन नए नए तरीकों से लोगों के खाते खाली कर रहे हैं। अब एक मामला सामने आया है। जिसमें एक व्यक्ति के क्रेडिट कार्ड से 165704 रुपये निकाल लिए। पीड़ित की तहरीर पर थाना साइबर क्राइम पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र की वैशाला कालोनी निवासी गजेंद्र सिंह ने थाना साइबर क्राइम में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि उसका एचडीएफसी बैंक में खाता है। पीड़ित के क्रेडिट कार्ड से 112666 रुपये किसी ने निकाल लिए। जिसका पीड़ितो को कई जानकारी नहीं हो सकी। इसके बाद 20 अप्रैल को 5000 रुपये यूपीआई के माध्यम से निकाले गए। 5 अप्रैल और बीस अप्रैस को फोन पे के माध्यम से 48038 रुपये निकाल लिए। इन सभी धनराशि के निकाले जाने के संबंध में उसके कुछ जानकारी नहीं हुई। बाद में ्रखाते से पैसे...