लखनऊ, दिसम्बर 2 -- लखनऊ। इंदिरा नगर में क्रेडिट कार्ड से दो लाख रुपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। शांति नगर कॉलोनी निवासी शिशिर अवस्थी की तहरीर के पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित ने बताया है कि बेटी सृष्टि अवस्थी बेंगलुरु में रहकर बेटे का इलाज करवा रही हैं। साइबर ठगों ने 30 जुलाई को क्रेडिट कार्ड से दो लाख रुपये निकाल लिए। इस संबंध में बेटी ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...