मिर्जापुर, जून 18 -- जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के झिलवर बीजर गांव निवासी किसान के खाते से साइबर ठगों ने 95 हजार रुपए उड़ा दिए। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। गांव निवासी दिनेश पाठक पुत्र रमाशंकर किसान हैं। उन्होंने एक फर्म से डिलवरी के माध्यम से पौधों की कटिंग करने के लिए लोहे की कैंची सप्लाई का आर्डर दिया था। 15 जून को डिलवरी ब्वाय ने घर पहुंचकर कैंची का पैकेट दे दिया। कैंची पसंद नहीं आने पर उन्होंने वापस कर दिया था। पैसे मांगने पर डिलवरी ब्वाय ने कहाकि आनलाइन रिटर्न कर दिया जाएगा। मंगलवार की दोपहर किसान के मोबाइल पर एक मैसेज आया कि लिंक भेजा गया है। जिसे खोलने पर कैंची का पैसा एकाउंट में पहुँच जाएगा। किसान ने जैसे ही लिंक को खोला, वैसे ही उनके खाते से 95 हजार कट गए। मोबाइल पर संदेश आते ही उनके ह...