गाजीपुर, नवम्बर 15 -- रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के रेवतीपुर गांव के ही भीष्म देव राय पट्टी निवासी 49 वर्षीय एक किसान के खाते से साइबर ठगों ने 1.77 लाख रुपए ऑनलाइन खाते से निकाल लिए। पीड़ित ने इसकी शिकायत ऑनलाइन कराने के साथ ही थाने पर तहरीर दी है। पुलिस जांच कर रही है। पीड़ित चन्द्रशेखर राय ने बताया कि वह किसान है। गाजीपुर से अपने घर लौट रहे थे। तभी मेरे कुछ मित्रों ने फोन कर सूचना दिया कि उनके फोन नंबर से एक व्हाट्सअप पर आरटीओ एपीके का फाइल मैसेज आ रहा है। मैंने सभी लोगों को बताया कि इसे मैने नहीं भेजा है। इसके बाद जब वह घर पहुंचे तो मैसेज से सूचना मिली की उनके बैंक एकाउंट से बिना अनुमति के 1.77 लाख रुपये बैंक से निकाल लिए गए हैं। फर्जीवाड़े की जानकारी होने पर उन्होंने तुरंत बैंक में जाकर सूचित किया। इसके पश्चात स...