लखनऊ, मार्च 3 -- गाजीपुर थाना क्षेत्र के इंदिरानगर क्षेत्र की घटना लखनऊ, संवाददाता। इंदिरानगर के एक किशोर के बैंक खाते से साइबर ठगों ने 90 हजार कैश पार कर दिया। एसएमएस आने पर घटना की जानकारी हुई। पीड़ित की ओर से गाजीपुर थाने में तहरीर दी गई है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है। गाजीपुर थाना क्षेत्र के इंदिरानगर निवासी डॉ. मो. कामरान ने बताया कि उनके बेटे मो. फैजान का एक्सिस बैंक में खाता है। बताया कि बेटा नाबालिग है, इस कारण उनके साथ जॉइंट एकाउंट है। कोई भी चेक बुक, डेबिट कार्ड जारी नहीं किया गया है। कामरान ने बताया कि उन्होंने फ्लिपकार्ट से 299 रुपये की नेट बैंकिंग के जरिए ऑनलाइन खरीदारी की थी। इसके बाद उनको एक्सिस बैंक की ओर से कई मैसेज और ई-मेल भी किए गए। मैसेज व ईमेल में 25500 और 9000 रुपये के भुगतान असफल होने की बात लिखी हुई थी। ...