बक्सर, अगस्त 30 -- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। साइबर ठगों ने बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को ही 46 हजार की चपत लगा दी। इस संबंध में कार्यपालक अभियंता की तरफ से टाउन थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है। कार्यपालक अभियंता के मुताबिक साइबर ठगों ने फोन कर कहा कि फोन पे अपडेट करिए अन्यथा बिजली कट जाएगी। वे समझ नहीं पाए। फोन पे अपडेट करते ही उनके खाते से 46 हजार रुपये निकाल लिए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...