बुलंदशहर, मई 31 -- साइबर ठगों ने ऑनलाइन ट्रेडिंग का झांसा देकर खुर्जा क्षेत्र के युवक से 47 लाख रुपये ठग लिए। आरोपियों ने पीड़ित युवक से व्हाट्सएप पर संपर्क कर ऑनलाइन ट्रेडिंग में मोटे मुनाफे का झांसा दिया था। साइबर थाना पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना साइबर क्राइम में खुर्जा के सराय शेख आलम निवासी अमित कुमार ने तहरीर देकर बताया कि वह बेहद मानसिक तनाव की स्थिति में हैं। उन्हें साइबर ठगी और ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी का शिकार बनाया गया है। कुछ अज्ञात लोगों द्वारा उनसे व्हाट्सएप पर संपर्क किया गया। उन्हें ऑनलाइन ट्रेडिंग में मोटे मुनाफे का लालच देते हुए निवेश के लिए प्रेरित किया गया। साइबर ठगों द्वारा उनसे अलग-अलग खातों में करीब 47 लाख रुपये जमा करा लिए गए। उनके द्वारा कई जगह से लोन लेकर, अपने दोस्तों, परिवारीजनों ए...