बुलंदशहर, नवम्बर 8 -- नगर क्षेत्र के एक व्यक्ति से नगर के मोहल्ला कैलाशपुरी साइबर ठगों ने ऑनलाइन कमाई का झांसा देकर 8.85 लाख ठग लिए। थाना साइबर क्राइम पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि वह एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। छह अगस्त को उनके मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात नंबर से मैसेज आया। इसमें ऑनलाइन कमाई का झांसा देते हुए पीड़ित के बारे में जानकारी हासिल कर ली गई। इसके बाद उन्हें एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ लिया गया। इस ग्रुप में उन्हें विभिन्न टास्क दिए गए, जिसमें यूट्यूब वीडियो को लाइक करना और सब्सक्राइब करना शामिल था। शुरुआत में, छोटे-मोटे टास्क पूरे करने पर पीड़ित के खाते में 900 रुपये से 4500 रुपये तक की रकम जमा भी हुई, जिससे उन्हें ठगों पर भरोसा हो गया। इस...