बुलंदशहर, नवम्बर 27 -- साइबर ठगों ने अहार क्षेत्र के एक व्यक्ति से उसके पिता की इंश्योरेंस पॉलिसी में मुनाफे का झांसा देकर 12.62 लाख रुपये ठग लिए। साइबर ठगों द्वारा पॉलिसी की किस्त टूटने के चलते कंपनी द्वारा पूरे मुनाफे के साथ रकम दिए जाने का झांसा दिया गया। साइबर थाना पुलिस ने मामले में अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना साइबर क्राइम में अहार क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि उसके पिता के पास एक पॉलिसी थी। सितंबर 2025 को उसके पिता के मोबाइल पर एक अंजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को पॉलिसी से संबंधित कंपनी का अधिकारी बताते हुए 20 हजार रुपये का मुनाफा कराने का झांसा दिया। इस पर उसके द्वारा आरोपी से बातचीत की गई, जिसमें आरोपी द्वारा बताया गया कि उनकी पॉलिसी की ...