जमुई, दिसम्बर 25 -- बरहट। निज संवाददाता साइबर फ्रॉड के बढ़ते मामलों के बीच एक ओर जहां पुलिस प्रशासन जनसंवाद कार्यक्रमों के जरिए लोगों को जागरूक करने में जुटी है। वहीं दूसरी ओर साइबर अपराधी नए-नए हथकंडे अपनाकर भोले-भाले लोगों को ठगने से बाज नहीं आ रहे हैं। अब साइबर ठगों ने बरहट पंचायत के अगनुबथान आंगनबाड़ी के लाभार्थी को अपना नया निशाना बनाते हुए उनके खाते से 6 हजार रुपए की ठगी कर ली है। एफआरएस नियम के नाम पर महिला से 6 हजार की ठगी बरहट थाना क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 75 कोयवा अगनुबथान की लाभार्थी मनौती कुमारी के मोबाइल पर 9693339028 नंबर से कॉल आया। फोन करने वाले ने खुद को बाल विकास परियोजना से जुड़ा बताते हुए एफआरएस नियम के तहत योजना का लाभ दिलाने की बात कही और आधार कार्ड वेरिफिकेशन का झांसा दिया। इसके बाद लाभार्थी के मोबाइल पर एक ओट...