बक्सर, अगस्त 30 -- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। एप डाउनलोड करने का झांसा दे साइबर ठगों ने एक शख्स के खाते से 67 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने इस संबंध में टाउन थाना में मुकदमा दर्ज कराया है। शहर के सिद्धनाथ घाट निवासी संजय शर्मा के मुताबिक उनके मोबाइल पर फोन आया और कहा गया कि एसबीआई की बेहतर सुविधा के लिए योनो एप डाउनलोड करो। एक लिंक भेजा गया, जिस पर क्लिक करने के बाद खाते से 67 हजार रुपये निकल गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...