बक्सर, अगस्त 20 -- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। एसआईपी में निवेश का झांसा दे साइबर ठगों ने एक युवक से पचास हजार रुपये ऐंठ लिए थे। साइबर थाना की पुलिस की तत्परता से ये राशि वापस मिल गई। बता दें कि ऑनलाइन ठगी का यह मामला बगेन गोला निवासी आकाश राज के साथ हुआ था। बीते 2 जुलाई को ठगों ने उसे फोन कर एसआईपी में निवेश पर अधिक मुनाफा का झांसा दिया। आकाश ने पचास हजार रुपये ठगों के खाते में ट्रांसफर भी कर दिया। एक सप्ताह इंतजार के बाद भी जब कोई रिस्पांस नहीं मिला, तो आकाश ने इस संबंध में साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई। साइबर थाना की पुलिस ने तत्काल उस खाते को फ्रीज कराया, जिसमें आकाश ने पचास हजार रुपये डाले थे। इसके बाद बैंक अधिकारियों से मिल पुलिस ने आकाश के पचास हजार रुपये उसे लौटा दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...