वाराणसी, अगस्त 18 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर ठगों को सिम बेचने वाले गिरोह का एक और सदस्य रविवार को गिरफ्तार किया गया। साइबर सेल और चेतगंज पुलिस ने पिशाच मोचन से चंदौली के भटरौल (चकिया) निवासी अजय मौर्य को गिरफ्तार किया। वह लंका के शिवाजीनगर कॉलोनी (भगवानपुर) में रहता था। एसीपी साइबर क्राइम विदुष सक्सेना ने पुलिस लाइन सभागार में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी एक टेलीकॉम कंपनी में पीओएस एजेंट है। सिम लेने वाले कम पढ़े लिखे लोग जब सिम लेने आते थे, आरोपी उनको नेटवर्क सर्वर खराब बताकर उनके नाम से फर्जी सिम एक्टिवेट करा लेता था। उसे महंगे दामों पर अन्य लोगों को बेचता था, जिसे दिल्ली सहित अन्य राज्यों में साइबर अराधियों को कूरियर या बस के माध्यम से भेज दिया जाता था। इसका इस्तेमाल साइबर अपराधी ठगी के लिए करते हैं। उसके पास से 117...