अयोध्या, जुलाई 28 -- अयोध्या संवाददाता। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने साइबर ठगों को एक्टिवेट सिम उपलब्ध कराने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लैपटाप,57 एक्टिवेटेड सिम कार्ड आदि बरामद किया है। प्रभारी निरीक्षक थाना साइबर क्राइम मो.अरशद ने बताया कि वर्ष 2023 में फेसबुक पर दोस्ती कर निवेश के नाम पर किश्तों में 49 लाख रूपये ठगे जाने का मामला दर्ज कराया गया था। प्रकरण में लगभग पांच लाख रूपये वापस कराये जा चुके है। विवेचना में जुटी टीम ने लखनऊ हाइवे बाईपास स्थित जय फिलिंग स्टेशन के पास से गगनदीप (29) पुत्र राम गोपाल निवासी बहदराबाद हरिद्वार,उत्तराखण्ड तथा सुमित यादव ( 30) पुत्र संजीव यादव निवासी मऊ लाइनपार केडीएम आईटीआई काजीपुरा रोड जनपद मुरादाबाद को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 57 एक्टिवेटेड सिम,तीन मोबाइल,एक लैपटाप,लैपटाप चार्जर,...