मुजफ्फर नगर, सितम्बर 26 -- साइबर थाना पुलिस ने सीबीआई अधिकारी बनकर रिटायर्ड इंजिनियर को डिजीटल एरेस्ट कर 33 लाख की ठगी करने के मामले में एक आरोपी को साइबर सैल ने राजस्थान से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी साइबर ठगों को भोले भाले व्यक्ति को लालच देकर उनके बैंक खाते उपलब्ध करता था। इन बैंक खातों से लगभग आठ करोड रुपये का लेनदेन हुआ था। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी से एक मोबाइल, पास बैंक, चैक बुक, डेबिट कार्ड बरामद हुए है। पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता करते हुए एसपी क्राइम इन्दु सिद्वार्थ ने पे्रसवार्ता करते हुए बताया कि रिटायर्ड इंजीनियर आर के गोयल को साइबर ठगों ने सीबीआई व ईडी के अधिकारी बनकर डिजीटल एरेस्ट कर 33 लाख रुपए विभिन्न बैंक खातों में ट्रंासफर करा लिए थे। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज कर मामले का खुलासा किया था। साइब...