वाराणसी, मई 17 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। लालपुर-पांडेयपुर पुलिस ने तीन शातिर युवकों को गिरफ्तार किया है। ये फर्जी नाम-पते पर या फिर दूसरों के आईडी पर फर्जी तरीके से बैंक खाते खोलकर, सिम एक्टिवेट कर साइबर ठगों को बेचते थे। डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार ने शनिवार को पुलिस लाइन के सभागार में इसकी जानकारी दी। बताया कि गिरफ्तार युवक पांडेयपुर नई बस्ती निवासी सूर्यकांत विश्वकर्मा, विश्वेश्वरगंज निवासी विकास मौर्या, आदमपुर के कज्जाकपुरा निवासी मो. अरमान हैं। डीसीपी ने बताया कि तीनों का नाम प्रकाश में तब आया, जब लालपुर-पांडेयपुर थाने में 14 मई को एक मुकदमा लिखा गया। पांडेयपुर नई बस्ती के मेहताब खान ने मुकदमा दर्ज कराया था। बताया कि उसने की वेबसाइट https://tafcop.sancharsaathi.gov.in/telecomUser/ पर अपना आधार नंबर डालकर चेक किया कि उसकी आईडी प...