संवाददाता, जुलाई 11 -- साइबर ठगी के मामले रोज सामने आ रहे हैं। इस बीच हरियाणा पुलिस दो साइबर ठगों को ढूंढते-ढूंढते यूपी के कुशीनगर आ पहुंची। कुशीनगर के तमकुहीराज क्षेत्र के रहने वाले इन दोनों साइबर फ्राडों को तमकुहीराज पुलिस की मदद से हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हरियाणा पुलिस दोनों साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने के बाद कानूनी प्रक्रिया अपनाने के बाद उन्हें अपने साथ लेकर चली गई। दोनों साइबर अपराधियों द्वारा हरियाणा प्रांत के लोगों के साथ लाखों की ठगी की गई है। हरियाणा पुलिस की इस कार्रवाई से आरोपियों के परिजनों में हड़कंप की स्थिति है। बुधवार को तमकुहीराज थाने पर पहुंची हरियाणा पुलिस ने तमकुहीराज पुलिस को थानाक्षेत्र में निवास करने वाले दो आरोपियों के कारगुज़ारियों की जानकारी देते हुए उनके खिलाफ होने वाले कार्रवाई में मदद की मांग ...