नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- ट्रांस हिडंन, संवाददाता। साइबर ठगों का शिकार हुए दो पीड़ितों को लिंक रोड और कौशांबी साइबर सेल पुलिस ने ठगी गई रकम में से 1.20 लाख रुपये की रकम वापस कराई है। दोनों पीड़ितों ने ठगी होने पर संबंधित थानों में मुकदमा दर्ज कराया था। थाना लिंक रोड में प्रशांत कौशिक निवासी मंडी समिति ने केस दर्ज कराते हुए बताया था कि ठगों ने लोन दिलाने के नाम पर उससे 70 हजार रुपये ठग लिए। साइबर सेल ने ठगी की रकम को होल्ड करया और संबंधित बैंक से पत्राचार का पीड़ित की पूरी रकम वापस करा दी। उधर, थाना कौशांबी में वैशाली की सुपर टेल रेजीडेंसी निवासी मेनका ने एक ऑटो चालक पर 50 हजार रुपये ठगने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था। कौशांबी साइबर सेल ने कार्रवाई करते हुए उनकी भी पूरी रकम वापस करा दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...