हिन्दुस्तान ब्यूरो, दिसम्बर 29 -- बिहार में बढ़ रहे साइबर अपराध की जड़ों पर चोट करने के लिए आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने अलग इंटेलिजेंस यूनिट (आसूचना इकाई) गठित की है। केसों के अनुसंधान से अलग इस यूनिट पर साइबर अपराध व अपराधियों से जुड़ी खुफिया सूचनाएं जुटाने व उसके हिसाब से कार्रवाई करने की जिम्मेदारी मिली है। यूनिट ने कम समय में राज्य में साइबर अपराध के पैटर्न का अध्ययन करते हुए अलग-अलग प्रकृति के कई साइबर अपराधियों पर शिकंजा कसा है।मोबाइल-वेबसाइट की ट्रैकिंग से पहुंच रहे अपराधियों तक पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह टीम संदिग्ध मोबाइल नंबर, वेबसाइट, यूआरएल आदि को ट्रैक करते हुए साइबर अपराध के मूल स्रोत तक पहुंचते हुए साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में जुटी है। टीम ने दूरसंचार कंपनियों के सहयोग से अब तक साइबर अपराध में इस्तेमाल हो रहे करीब ...