हल्द्वानी, दिसम्बर 17 -- हल्द्वानी, संवाददाता। पेंशनर्स साइबर ठगों के लिए सॉफ्ट टारगेट हैं। ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए जागरूकता जरूरी है। यह बात एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने राष्ट्रीय पेंशनर्स दिवस पर आयोजित गोष्ठी में पेंशनर्स को आगाह करते हुए कही। इस दौरान पेंशनर्स की समस्याओं को लेकर पांच सूत्रीय मांग पत्र प्रशासन को सौंपा गया। गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन की ओर से बुधवार को कोतवाली सभागार में आयोजित गोष्ठी में वरिष्ठ नागरिकों की सामाजिक सक्रियता और संगठनात्मक मजबूती पर जोर दिया गया। संगठन के अध्यक्ष लीलाधर पांडे ने कुमाऊं के प्रमुख केंद्र हल्द्वानी में लीवर, हृदय और किडनी जैसे महत्वपूर्ण अंगों के दान के लिए समुचित व्यवस्था नहीं होने पर चिंता जताई। गोष्ठी में नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए सैकड़ों पेंशनर...