शाहजहांपुर, दिसम्बर 21 -- जलालाबाद में फर्जी कॉल सेंटर चलाकर ऑनलाइन शेयर मार्केट निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले छह साइबर ठगों के बैंक खातों की जाँच पुलिस कर रही है। टिंकल गुप्ता, निहाल सक्सेना, दीपांशु, रोहित राठौर, प्रांजल सक्सैना और सिद्धांत मिश्रा को पहले गिरफ्तार किया गया था। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इनके बैंक खातों में कहां से कितनी रकम आई और यह रकम किन-किन राज्यों के लोगों से प्राप्त हुई। साइबर क्राइम सेल ने बताया कि आरोपी अपने नेटवर्क के माध्यम से कई राज्यों में फैले निवेशकों को फंसाते थे। हर खाते में आने वाली राशि और उसके ट्रांसफर की दिशा की पड़ताल की जा रही है। पुलिस यह भी जाँच कर रही है कि आरोपियों ने पैसे किन-किन निजी खातों और म्यूल अकाउंट्स में ट्रांसफर किए। इस जांच से पूरे गिरोह की कार्यप्रणाली और पैसे की...