सीवान, नवम्बर 12 -- सीवान। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक अब साइबर ठग स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को अपने जाल में फंसाने में जुट गए हैं। स्मार्ट मीटर के जरिए बिजली उपभोक्ताओं को सुविधाएं देने की योजना अब साइबर ठगों के लिए नया हथियार बन गई है। खासकर नए कनेक्शन के वेरिफिकेशन के दौरान ठग उपभोक्ताओं को झांसा देकर उनकी गाढ़ी कमाई पर हाथ साफ कर रहे हैं। फर्जी कॉल व मैसेज का इस्तेमाल उपभोक्ताओं को बताया जाता है कि उनका स्मार्ट मीटर बंद हो जाएगा या कनेक्शन कट जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...