प्रयागराज, मई 19 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर ठगों के निशाने पर अब वो बच्चे आ गए हैं, जिन्हें पोषाहार मिलता है। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के डेटा को हैक करके वो लाभार्थियों का पूरा विवरण उड़ा रहे हैं। जिसकी जानकारी होने के बाद आंगनबाड़ी संघ ने टीम को अलर्ट किया और इसकी शिकायत सीडीओ से भी की। आंगनबाड़ी मिनी सहायिका संघ की प्रदेश उपाध्यक्ष सीता सोनी ने बताया कि पिछले दिनों उनके पास एक कॉल आई। जिसमें कॉल करने वाले को खुद को सीडीपीओ की टीम का सदस्य बताया और सरकारी बात करने के बाद कहा कि मोबाइल पर ओटीपी आएगा वो उन्हें बता दें। सीता ने बताया कि वो ओटीपी देने को तैयार नहीं हुईं। जब इसकी बात उन्होंने संघ में बताई तो फूलपुर की दो सहायिकाओं ने बताया कि उनके पास भी ऐसी कॉल आई थी। एक ने ओटीपी बता दिया तो उनके फोन की स्क्रीन सफेद हो गई और डेटा ...