मुरादाबाद, दिसम्बर 5 -- मुरादाबाद। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने साइबर ठग गिरोह के लिए काम करने वाले मैनाठेर के गांव निवासी जाहिद हुसैन को नया मुरादाबाद से गिरफ्तार किया है। हालांकि आरोपी का एक साथी पुलिस टीम को देख मौके से भाग निकला। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन, दो एटीएम और दो सिमकार्ड बरामद किए हैं। आरोपी जाहिद हुसैन भोलेभाले लोगों के म्यूल अकाउंट बैंक में खुलवाकर उसमें साइबर ठगी के पैसे मंगाकर उसे निकालकर ठगों को देने का काम करता है। एसपी क्राइम ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज किया है। गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया है। एसपी क्राइम सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि साइबर क्राइम थाना प्रभारी विवेक शर्मा और एसआई शिवम तायल को सूचना मिली कि भोले-भाले लोगों के म्यूल बैंक खाते खुलवा...