जमशेदपुर, अक्टूबर 31 -- घर बदलने की प्रक्रिया अब डिजिटल युग में आसान लगती है। एक क्लिक में पैकर्स एंड मूवर्स की सेवा बुक करने के बाद टीम घर आती और सामान को सुरक्षित नई जगह तक पहुंचा देती है। लेकिन अब यह सुविधा कई लोगों के लिए मुसीबत का कारण बनती जा रही है। घर के सामान को बाहर भेजने के काम में साइबर अपराधियों की सक्रियता तेजी से बढ़ी है। इसका खामियाजा न केवल आम नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है, बल्कि असली पैकर्स एंड मूवर्स कंपनियों को भी आर्थिक हानि उठानी पड़ रही है। साइबर ठगों ने अब पैकर्स एंड मूवर्स सेवाओं को अपना नया निशाना बना लिया है। ये अपराधी सोशल मीडिया, गूगल सर्च या विज्ञापन साइट्स पर नकली वेबसाइट और मोबाइल एप बनाकर ग्राहकों को आकर्षित करते हैं। जैसे ही कोई व्यक्ति सस्ते दाम में सामान शिफ्ट करने के लालच में इनसे संपर्क करता है, ठग सब...