वरिष्ठ संवाददाता, जनवरी 26 -- मुरादाबाद में गलशहीद थाना क्षेत्र के सीधी सराय राजो वाली गली निवासी मुनव्वर अली खान ने बीते दिनों एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके फेसबुक अकाउंट पर हज के बाद उमरा करने का विज्ञापन आया था। 19 मई 2024 को उन्होंने विज्ञापन खोला तो उसमें दानिश ट्रैवलर का वाट्सऐप बिजनेस अकाउंट व मोबाइल नंबर दिया था। मोबाइल पर कॉल करके उमरा के लिए खर्च के बारे में पूछा तो उसने कहा कि बीस दिन का उमरा 60 हजार रुपये में होगा। इसके बाद एक क्यूआर कोड भेजकर उसमें दो हजार रुपये डलवा लिये। उसने कुल 63 हजार रुपये उसने अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद उसने दिल्ली से जद्दा और मदीना से दिल्ली का दो अलग- अलग तारीख का टिकट वाट्सएप पर भेजा। जिसमें दोओर लोगों के नाम लिखे थे। चेक कराने पर पता चला कि वह टिकट फर्जी है। पीड़ित के ...