हजारीबाग, जून 3 -- हजारीबाग, प्रतिनिधि । हजारीबाग में साइबर ठग प्रशासनिक अधिकारियों तक के फेसबुक प्रोफाइल को हैक कर ले रहे हैं। जिले में दस दिन के अंदर दो घटनाएं ऐसी हो चुकी है। 23 मई को निवर्तमान डीसी नैंसी सहाय के कार्यकाल के दौरान उनका फेसबुक आइडी हैक किया गया और साइबर ठगी की कोशिश की गयी। हालांकि उस समय डीसी ने तुरंत ध्यान दिया। इस बार सोमवार को एक नया मामला सामने आया। हजारीबाग के नए डीसी हजारीबाग शशि प्रकाश सिंह का फेक फेसबुक अकाउंट बनाकर लोगों को ठगी करने का प्रयास करने का मामला सामने आया। इस काम में साइबर अपराधी प्रतिष्ठित व्यक्तियों का ब्रेक प्रोफाइल बनाकर उसे गुमराह करते हैं। फेक प्रोफाइल बनाने के बाद उनसे जुड़े लोगों को वह फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते हैं। प्रतिष्ठित लोगों का फ्रेंड रिक्वेस्ट आने पर उसे कई लोग एक्सेप्ट कर लेते हैं। फ्...