कौशाम्बी, जुलाई 3 -- मंझनपुर, संवाददाता। जनपद मुख्यालय मंझनपुर स्थित निजी लाइब्रेरी में गुरुवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम के बारे में जागरूक किया गया। हनी ट्रैपिंग, डुप्लीकेट एप, ऑनलाइन लोन स्कैम आदि संबंधी फ्राड और बचाव के संबंध में जानकारी दी गई। साइबर थाने के उप निरीक्षक दिलीप कुमार यादव, आरक्षी संदीप कुमार व तेजपाल सिकरवार ने विद्यार्थियों को बताया कि किसी भी तरह की साइबर ठगी होने पर तत्काल 1930 पर कॉल करें या फिर वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं। कार्यशाला में बताया गया कि प्रलोभन में आने के चलते लोग अपनी जिंदगी भर की कमाई खो दे रहे हैं। इसलिए किसी भी प्रलोभन में न आएं। बच्चों को क्यूआर कोड स्कैन, वाट्सएप हैक, ओएलएक्स के माध्यम से ठगी, केवाइसी, हनी ट्रैपिंग, डुप...